घोरावल-सोनभद्र (रमेश कुमार कुशवाहा)। सोनभद्र के घोरावल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरौल के मनरेगा विभाग का एक भ्रष्टाचार से लिप्त मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत खजुरौल का है आज-कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स से ग्रामीणों द्वारा जांच की मांग की जा रही है परंतु वह शख्स भागते हुए नजर आ रहा हैं यह शख्स कोई और नहीं बल्कि

घोरावल ब्लाक में तैनात जेई लाल मोहन सिंह का बताया जा रहें है ! ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा मनरेगा विभाग से एक किलोमीटर के लगभग नाले का बिना खुदाई किए ही फर्जी तरीके से एमबी पास कर दिया गया हैं, जब ग्रामीणों ने इनको तत्काल में जांच करने को कहा तो जेई श्री सिंह द्वारा कहा गया कि हम एक बार पास कर दिए हैं अब रिपोर्ट को हम बदल नहीं सकते इसलिए अब हम जांच करने नहीं जाएंगे। जब लोगों द्वारा कहा गया कि नहीं आप तत्काल चल कर जांच करिए तो यह नहीं जांच करने का हवाला देते हुए भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अधिकारी से क्या उम्मीद किया जाय जो मौके पर मौजूद होने के बाद भी जाँच के लिए नहीं गए, जनता की बात नहीं सुन रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत खजुरौल के प्रत्येक कार्यों का निष्पक्ष जाँच हो जिससे सरकार के तरफ से आ रहे ग्राम पंचायत के विकाश के लिए धन का ग्राम पंचायत में सही तरिके से उपयोग हो जिससे ग्राम के गरीब जनता के चेहरे पर मुस्कराहट आ सके। शिक्षा दर कम होने के वजह से जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश किया जाता है जो बहुत ही निंदनीय है। इसीलिए जनता सरकार से जाँच की मांग करके ग्राम के विकाश को ध्यान देने की बात रखी है और ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही करने की ग्रामीणों ने मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal