युवाओं के इस पहल की ग्रामीणों ने की है सराहना
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति ही व्यक्ति को खास बनाती है, स्वयं के लाभ हेतु तो सारी दुनिया जी रही है। इसी बात को चरितार्थ किया है विकास खण्ड चोपन के शिल्पी ग्राम के युवाओं ने की। शिल्पी ग्राम के नौकरी करने वाले युवाओं ने गाँव की शिक्षा को डिजिटल

बनाने का वीणा उठाया और मिलकर खुद के पैसों से
गाँव मे डिजिटल क्लास की व्यवस्था उपलब्ध करवा दी। ताकि गाँव के बच्चे भी स्मार्ट पढ़ाई में पीछे न छूट जांए। उसी डिजिटल क्लास का शुभारंभ गाँव के सदस्य एवं वर्तमान समय के चुनार में कार्यरत अधिशासी अधिकारी राजपति सिंह ने किया। गाँव मे डिजिटल क्लास शुरू होने से जहा गाँव के बच्चो मे खुशी की लहर देखी गयी, वही पूरे क्षेत्र में युवाओं के इस पहल की चर्चा जोरों पर है। ग्रामवासियों के इस पहल पर ग्राम प्रधान बबुन्दर , छत्रपति सिंह व गाँव के बहुतायत नागरिकों ने बधाई देते हुए भूरि-भूरि सराहना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal