रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला हड़बड़िया में सोमवार की दोपहर एक अधेड़ ब्यक्ति ने सिद्धा के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी से लटक कर अपनी जान देदी।ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुँची बीजपुर पुलिस से लाश को फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा के उपरांत पोस्मार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई।जानकारी के अनुसार महेंद्र गोड़ पुत्र उदित गोड़ उम्र 53 अपनी मूक बधिर बेटी के साथ खेत पर गया था घर वापस आते समय सिद्धा के पेड़ पर चढ़ गया और गमछे के सहारे फांसी लगाकर फंदे से झूल गया। आगे आगे चल रही बेटी ने जब पीछे मुड़ कर पिता को गायब देखा तो कुछ दूर खोजने जा रही थी कि पेड़ से लटकती लाश देख बदहवास हो गयी और ग्रामीणों को दौड़ कर जुटाने लगी।मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को घटना की जानकारी दी।बताया जाता है कि मृतक महेंद्र की पत्नी भी कुछ साल पहले फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।एक बेटा है जो पत्नी को लेकर बाहर काम करता है और वहीं रहता है। सबसे छोटी बेटी किस्मतिया 16 साल की है जो मूक बधिर है।महेंद्र प्लांट में मजदूरी कर अपना और बेटी का जीवको पार्जन करता था। मौत को गले क्यों लगाया यह कोई बताने वाला नही है।प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal