ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज कोन थाना क्षेत्र के ख्रीस्त ज्योति हाई स्कूल असनाबांध में शनिवार को ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में बच्चों की कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। यहां बच्चों को पर्यावरण के बारे में भी बताया गया। यहां बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों

को स्कूल प्रबंधक फादर सुनील ने पर्यावरण के लिए पौध लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यावरण को लेकर प्रस्तुति की गई पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण अति

आवश्यक है। आज के समय में छाया की सबको जरूरत है लेकिन पौधे लगाना कोई नहीं चाहता है। आज हम पौधे लगाकर अपना कल सुरक्षित कर सकते हैं। पौधे लगाना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने पौधरोपण के साथ-साथ उनके सरंक्षण को लेकर भी संकल्प लिया स्कूल के समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal