जीनियस लेन नामक बाल्य विकास केन्द्र का हुआ भव्य उद्घाटन

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। जीनियस लेन नामक बाल्य विकास केन्द्र उद्घाटन आज वाराणसी के सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद कालोनी में वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर वाराणसी के मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश और प्रदेश में बच्चों को पौधे की भांति देखरेख करने की आवश्यकता है जिससे उनका और नशे हमारे प्रदेश और संपूर्ण देश का भविष्य और बेहतर हो सके। आने वाले समय में इस सेंटर में विशेष प्रकार के बच्चों का भविष्य बेहतर होता है इस अवसर पर लंदन से आए विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर राहुल न्यूरो बाल रोग विशेषज्ञ भारत ने विशेष रूप से बताया कि बच्चों पर अभिभावक अपनी इच्छाओं को लाद देते हैं जो अच्छी बात नहीं है बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार उसे समझना एवं उसी दिशा में उन्हें ग्रसित करना चाहिए बच्चों को उनके समय अनुसार उनके विकास को अभिभावक किस तरह से चिन्हित करेंगे और किसी बच्चे में किसी प्रकार की कोई विकास की कमी मिलने पर उन्हें जीनियस लेन सेंटर लेकर आने जीनियस लेन सेंटर बच्चों की उक्त समस्या को दूर करेगा।
इस अवसर पर सेंटर के एनडी ने बताया कि हमारे पुर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 24 करोड़ है जिसमें तीन करोड़ के आसपास बच्चे हैं जिनकी उम्र 6 वर्ष से कम है आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र बताते हैं कि 15% बच्चों में अनोखी प्रतिभा होती है परंतु इन 15% बच्चों में दुनिया को देखने समझने पढ़ने में समस्याओं को हल करने का तरीका आम बच्चों से बिल्कुल भिन्न होता है क्योंकि इसके पंखों ना तो उनके अभिभावक समझ पाते हैं और नहीं विद्यालय में शिक्षक जिसका नतीजा यह होता है कि मुख्य बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित रह जाते हैं और अपना पूरा जीवन हीन भावना से ग्रसित होकर गुजरते हैं कभी-कभी यही अनोखे बच्चे मानसिक अस्पताल तक पहुंच जाते हैं और आगे का अपना पूरा जीवन दवाइयों के भरोसे काटने के लिए भी सख्त हो जाते हैं उनकी इसी समस्या को देखकर हम लोगों ने इस सेंटर को आज वाराणसी में खोला है। यहां मिर्गी आटिम्स ए डी एच डी के लिए विशेष उपचार व स्पेशल स्कूल भी है
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ टी आर यादव, डॉक्टर विजय गुप्ता, डी एम गुप्ता, डॉक्टर आर के पाल, एवं डॉ राहुल भरत सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »