सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चतरा क्षेत्र पंचायत अंतर्गत थाना रामपुर बरकोनिया एसएचओ सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा शनिवार को डोमरिया ग्राम पंचायत में ग्राम जन चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण हेतु महिला मिशन शक्ति व शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं को घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, दहेज अपराध, बाल विवाह एवं

सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं सरकार की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गई । इस दौरान महिलाओं की होने वाली समस्याओं को देखते हुए उसे हर हाल में सुविधा उपलब्ध हो एंटी रोमियो टीम लगातार महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारित किए महिलाओं से बात कर उन्हें जागरूक किया। बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्प लाइन नंबर 1930 या 112 पर दें जिससे समय रहते ही कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर रामपुर बरकोनिया उपनिरीक्षक सियाराम यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम सिह, स्वाति त्रिपाठी, आदि के साथ महिलाएं व पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal