सरकारी अर्ध सरकारी और निजी संस्थाओं में जोर पकड़ा बृक्षारोपड़ अभियान

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सरकार के निर्देश पर वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 35 करोड़ बृक्षारोपड महाअभियान को सफल बनाने में वन महकमा रातदिन लगा हुआ है। जरहा रेंज अंतर्गत वनविभाग द्वारा 74 हजार 20 पौधे लगाने का अभियान हैं जिसके तहत ग्राम सभाओं ,विद्यालयों, सीआईएसएफ, कालोनी,अस्पताल,एनटीपीसी आवासीय परिसर आदि जगहों पर बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं । वन विभाग अपने सिरसोती नर्सरी से सभी को आम,अमरूद,नीबू,करौंदा,
आँवला,सागौन,शीशम,कंजी,बेल,बरगद,गूलर,बकायन,गुलमोहर,बहेड़ा, सहित अन्य प्रजाति के हजारो हरेभरे पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा हैं । इसी क्रम में ग्राम सभा बीजपुर में 7000 पौधों को लगाने का लक्ष्य हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने का हम लोग पूर्ण प्रयास कर रहे है। शुक्रवार को सीआईएसएफ के जवानों ने सिरसोती विद्यालय में जाकर 250 पौधों का वृक्षारोपण किया। डीएवी रिहन्द में भी शनिवार को वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।

Translate »