गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा के प्रांगण में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर वृहद पौधारोपण अभियान के प्रथम चरण में सौरभ श्रीवास्तव जिला कारागार अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के

तहत दो सौ पौधों का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक अपने समस्त स्टाफो एवं बंदियों को भी पौधों के कुशल संरक्षण के लिए सदैव सजग रहने का संकल्प भी दिलवाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी

किया। पौधारोपण के इसी क्रम में जिला कारागार परिसर, जेल लाईन आवासीय परिसरों में भी जगह-जगह पौधरोपण किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डिप्टी जेलर शशांक पटेल, डिप्टी जेलर गौरव कुमार, डिप्टी जेलर मोहम्मद यूनुस, गोविंद मिश्रा प्रधानाध्यापक, मुख्य हेड वार्डर नागेश सिंह, राजेश कुमार मुन्ना इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal