
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शराब दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया इस दौरान शक्तिनगर ,अनपरा व बीजपुर में देशी ,विदेशी तथा बियर की कुल 10 दुकानों की जांच की गई। दुकानों में स्टॉक रजिस्टर बेचे जाने वाले शराब की शीशियों की रैंडम जांच और गुडवक्ता के साथ शीशी के बैच नम्बर व मैनुफैक्चरिंग तिथि की जांच की गई साथ ही उपभोक्ताओं से मूल्य के बावत फीडबैक लिया गया|सभी दुकानों में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।वहीं बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा में एक परचून की दुकान से बिक्री के लिए रखी गयी 425 शीशी देशी व विदेशी शराब बरामद हुई जो पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से बिक्री के लिए लायी गयी थी और अवैध रूप बेची जा रही थी। आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार के साथ पुलिस की टीम ने अवैध बिक्री के लिए सभी शीशियों को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है। इस मौके पर बीजपुर थाने के एसएसआई विनोद कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल रोहित गहलोत, धर्मेंद्र कुमार,अफजल सिद्दकी,सतीश साहू मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal