ओवर बर्डन डम्प एवं आस पास के क्षेत्रों में होगा बृहद वृक्षारोपण
शक्तिनगर, (सोनभद्र)। कोल इंडिया लिमिटेड की प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम (एमपीआरवीवीएन) के साथ मध्यप्रदेश में स्थित एनसीएल की खदानों अमलोरी, ब्लॉक-बी, निगाही, दुधीचुआ, जयंत और झिंगुरदा में स्थित अधिभार क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 167.18 हेक्टेयर भूमि पर 4,17,950 व समतल क्षेत्र में 27.88 हेक्टेयर भूमि पर

69,700 पौधों के रोपण के लिए एमओयू किया । पौधरोपण के साथ साथ इन सभी पौधों के 4 साल तक रख रखाव की ज़िम्मेदारी भी मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की होगी। इस आशय के समझौता पत्र पर एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (पर्यावरण/ वन ) संजीव कुमार तथा मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की ओर से सम्भागीय प्रबंधक रीवा- सीधी परियोजना मण्डल राकेश कोडापे द्वारा हस्ताक्षर किया गया । इस दौरान मुख्य प्रबंधक (पर्या. एनसीएल ) एच. बी. शिंदे, उप प्रबंधक (पर्यावरण), डी. के. सैनी , परियोजना रेंज अधिकारी, निगाही, परियोजना रेंज अधिकारी – दुधीचुआ भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कंपनी अपनी स्थापना से लेकर वर्ष 2022-23 तक लगभग 2.63 करोड़ पौधरोपण कर चुकी है | विगत वर्ष कंपनी ने 9 लाख 35 हजार से ज्यादा पौधरोपण किया था । कंपनी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, डंप पुनर्स्थापना, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, इको पार्क का निर्माण, पर्यावरण अनुकूल कोयला प्रेषण, फॉग कैनन, ग्रीन माइनिंग जैसे अनेक कार्य कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal