रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) गृहमंत्रालय के आदेशानुसार केऔसुब ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द नगर के प्रांगण में संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए 1900 पौधों लगाने का लिया गया संकल्प।इसी क्रम में गुरुवार को सामुहिक रूप से 250 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई रिहन्द नगर के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार एवं संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में केऔसुब क्रमिक एवं संरक्षिका सदस्यो के साथ बल सदस्यो के परिवार एवं उनके बच्चों द्वारा उप कमांडेंट के ऑफिस परिसर में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से लगभग 250 फलदार एवं छायादार वृक्षो का सामुहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया ।
इस वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य है कि हम प्राकृतिक से इतना कुछ लेते है हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनता है कि हम प्राकृतिक के आने वाले समय के लिए अपने तरफ से कुछ किया जाना आवश्यक है यह वृक्षारोपण अभियान उसी का प्रयास है। बृक्षारोपण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका सहायक/कमांडेंट देवचन्द्र ,निरीक्षक/कार्य सि॰ डुन्ग डुन्ग ,निरीक्षक/कार्य एम.पी.यादव एवं सीआईएसएफ के जवानों ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal