बताई भाजपा सरकार की नौ वर्षो की उपलब्धि, बाँटे पत्रक
ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। कर्मा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को महा सम्पर्क अभियान के दौरान करमा मण्डल के सम्भ्रान्त जनों से मिलकर घोरावल बिधायक डा अनिल कुमार मौर्य द्वारा घर घर जाकर जन संपर्क किया।

ग्रामीणों को भाजपा सरकार के नौ वर्षो में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकार एक तरफ दुनिया में देश का नाम ऊंचा कर रही है दूसरी तरफ किसानों की आय दुगुनी करने के साथ मछली, पशु पालन, जड़ी-बूटी, वन औषधि को बढ़ावा देकर रोजगार का सृजन कर रही है। पूर्व वर्ती सरकारों मे मात्र 14 घंटे मिलती थी अब 18 से 22

घंटे मिल रही है। उन्होंने 9090902024 पर मिस्डकॉल कर अधिक से अधिक लोगो को भाजपा से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर राजेश कुमार मिश्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, गौरीशंकर मण्डल अध्यक्ष राहुल सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह मौर्य द्वारा बारी महेवा गांव मे राममुर्ती मौर्य, करनवाह गांव मे गोपाल सिंह बैद्य, कसया गांव मे हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र को प्रधानमंत्री जी के नव वर्ष के कार्यकाल की पुस्तक भेंट की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal