
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):यूपीपीसीएल उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बिजली बिल बकायेदारों से वसूली अभियान तेज कर दिया गया।दस हजार से ऊपर के बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली अभियान जारी है।इसी क्रम में मंगलवार को बभनी सबस्टेशन से सम्बद्ध महुरिया में लाखो बिजली बिल न जमा करने पर 5 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गए तो वहीं के अन्य बकायेदारों से एक लाख रुपये बिल की वसूली कर सरकार के राजस्व खजाने में जमा कराया गया।एसडीओ ने कहा कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन की

जांच और बिल जमा कराने की तिथि निश्चित की गई है।उपभोक्ताओं से अपील किया कि सभी लोग बकाया बिजली बिल समय से जमा कर अनावश्यक कानूनी कार्रवाई अथवा कनेक्शन विच्छेदन की प्रक्रिया से बचें।इस दौरान जेई बभनी बिहारी लाल, जेई नधिरा म्योरपुर महेश कुमार,मनोज जायसवाल,प्रदीप कुमार,प्रिंस,रामेश्वर,श्रवण कुमार सहित अन्य बिभागीय कर्मी मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal