सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
जीवन अनमोल है, इसे बचाना आवश्यक: भूपेश चौबे
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे और अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व यातायात प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सड़क दुर्घटना से
बचने के उपाय ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में चर्चा की गई। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसे बचाना आवश्यक है। इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य है। ऐसे में नागरिकों का यह कर्त्व्य बनता है कि गलत ढंग से सड़कों पर चलने वाले लोगों को जागरूक करें ताकि उनकी जीवन रक्षा हो सके। विधायक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार अब सख्त रवैया अपना रही है, सड़क सुरक्षा को लेकर हम सभी यहां कुछ सुनने व जानने के लिए आये हैं, कुछ लोग आत्मसात भी करेंगे, किन्तु जैसे ही लोग रोड पर जाते हैं गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है, जिस कारण आये दिन दुर्घटना की
घटना भी सुनने को मिलता रहता है। हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यातायात नियमों क पालन हर हाल में किया जाये और लोगों में भी जागरूकता पैदा किया जाये, जिससे लोग यातायात नियमों का पालन खुद करने के साथ ही आम जनता को भी जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर सके। अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र ने कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी को समझकर चलना होगा ताकि इनसे कोई लोग हताहत न हो, किसी की जान एक छोटी सी लापरवाही से जा सकती है, सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसे स्लोगन को इंगित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए एक पावर शक्ति होता है, अगर दुर्भाग्यवश दुर्घटना होती है तो हमारे देश की हानि होती है, जो बड़े ही दुःख की बात होती है इसलिए लोगों में यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। इस मौके पर एआरटीओ धनवीर यादव व संभागीय निरीक्षक आलोक यादव ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को सतर्क होकर वाहन चलाने की सलाह देते हुए यातायात नियमों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला। अंत में विधायक और एडीएम ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज निखिल यादव, संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद, पीडब्लूडी एक्सीयन, बेसिक शिक्षा विभाग से रमेश चैरसिया व प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक सहित अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।