गांव में एम्बुलेंस या अन्य साधन के लिए 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाचीकला के टोला नरहट्टी व चाचिखुर्द को कोन से जोड़ने वाली पुलिया की गुडवत्ता सही नही होने से पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिससे उक्त गांव में जाने के लिए लोगो को अतिरिक्त
दूरी तय करनी पड़ेगी ग्रामीण रामाश्रय का कहना है कि सड़क व पुलिया निर्माण के वक्त कई बार गुडवत्ता पर विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया था लेकिन उस वक्त कोई ध्यान नही दिया जिससे यह पुलिया बारिस की पानी मे ध्वस्त हो गयी जिससे अब उक्त टोले पर किसी की तबियत खराब हो जाने पर कोन ईलाज कराने या बच्चो के लिए स्कूल जाने के लिए चाचीकला घुम कर जाना पड़ेगा जिससे अब 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। वही रामशंकर, हरि सिंह, रामनाथ, गिरजा देवी, मुना लाल ने उक्त पुलिया को तत्काल निर्माण कराने की मांग की है जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी न हो।