सड़क हादसे में पिता सहित तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल

चोपन सोन पुल पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश

सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन सोन पुल पर शुक्रवार को सुबह हुये सड़क हादसे में बाइक सवार पती- पत्नी सहित तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिसके बाद पति तथा दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी तथा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां तीसरे बच्चे की भी रास्ते में ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 9:30 बजे अंगद पुत्र मुन्नीलाल केंवट उम्र लगभग 32 वर्ष अपनी पत्नी संगीता देवी उम्र 28 वर्ष तथा

तीन बच्चे अर्चना 7 वर्ष, सनी 5 वर्ष तथा बिट्टू 3 वर्ष निवासी कोटा, अम्माटोला परिवार सहित अपनी बाइक से करगरा स्थित अपने ससुराल की तरफ जा रहा था जैसे ही वह चोपन स्थित नये सोन पुल पर पहुंचा कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को बुरी तरह कुचल दिया जिसके बाद मौके पर ही अंगद तथा उसकी पुत्री अर्चना एवं पुत्र सनी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी संगीता तथा पुत्र बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गये उधर जैसे ही घटना की सुचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन वर्ष के बिट्टू ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। एक ही परिवार के चार लोगों की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पूरा नगर स्तब्ध रह गया मृतक की पत्नी के दोनों पैर भी बुरी तरह कुचल गयें हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि चोपन सोन पुल पर आये दिन सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है जहां असमय लोग काल के गाल में समा रहे हैं । लोगों का कहना है कि पूराने पुल को सुचारू रूप से न चालू करने की वजह से ये दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताते चलें कि नये पुल पर सबसे खतरा दो पहिया वाहनों के लिए बना रहता है जहां एक तरफ पुल पहले से ही कम चौड़ा बना हुआ है तो दूसरी तरफ पुल के दोनों तरफ बालू भस्सी जमा रहता है ऐसे में दो पहिया वाहनों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना रहता है। लोगों ने तत्काल चोपन बैरियर पर गोलम्बर बनाने की जनहित में मांग की है।

Translate »