सबस्टेशन शाहगंज मे बिते एक महिने मे तीन व्यक्तियों की विद्युत स्पर्षाघात से जा चुकी जान
मृतक के पिता की हुई हैं चार दिन पहले मृत्यु
सोनभद्र। सबस्टेशन शाहगंज अंतर्गत अरंगी फीटर के डाभा गांव में शुक्रवार की रात्रि सडक़ किनारे टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से रामचन्द्र जायसवाल पुत्र बंधु जायसवाल उम्र लगभग 50 वर्ष की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि मे एक टीपर कुछ लादकर कहीं गिराने जा रहा था और रास्ता भटककर डाभा गांव में चला गया गांव का रास्ता सकरा होने के कारण वापस लौटने लगा इसी दौरान टीपर मे फसकर गांव में जा रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया तभी अचानक मृतक उसी रास्ते से गुजर रहा था और विद्युत

प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया और बेहोश हो गया यह देख टीपर चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में ग्रामीण व परिजन रामचंद्र को अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश हो गया तभी घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन मामला बढता देख क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को समझाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चालक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर टीपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता बंधु जायसवाल की मृत्यु चार दिन पहले ही हुई है इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पडा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र व दो लडकियां हैं दोनों लडकियों की शादी हो चुकी हैं। आपको बताते चलें कि अब तक बिते एक महिने मे बिजली स्पर्षाघात से एक संविदाकर्मी सहित दो ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal