
सिगरौली।कुशल इंजीनियर मृदुभाषी उत्कृष्ठ व्यक्तित्व के धनी नीरज तिवारी हिंडाल्को महान सीपीपी मैकेनिकल मेंटिनेंस विभाग के एएचपी में उप प्रबंधक पद पर कार्यरत थे उनका स्थानान्तरण भुवनेश्वर से लगभग 325 किमी दूर, ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड हीराकुंड में होने पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुये भावभीनी विदाई दी ।हिंडाल्को महान के ओएंडएम कांफ्रेंस हाल में आयोजित विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सभी विभागों के प्रमुखों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नीरज तिवारी को भावुक मन से विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।इस अवसर पर सीपीपी मेंटिनेंस हेड आदर्श श्रीवास्तव एवं ऑपरेशन हेड सुदीप्ता नायक, ने एक संवेदनाओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि नीरज तिवारी सहज, शांत व सहयोगी व्यवहार तथा कुशल मार्गदर्शन से सीपीपी मैकेनिकल मेंटिनेंस विभाग के एएचपी में तकनीकी विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।विदाई की बेला में अनेकों आंखे नम हुई और नीरज तिवारी भी लोगों की भावनाओं से अभिभूत होकर अपने आपको भावुक होने से रोक नहीं पाई। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज तिवारी ने कहा कि कई वर्षों के कार्यकाल में आप सबके जुड़ाव ने मुझे भावुक कर दिया है।

इस अवसर पर सीपीपी ऑपरेशन हेड सुदीप्ता नायक, मेंटिनेंस हेड आदर्श श्रीवास्तव ,संबित पटनायक ,विनय कुमार,शिव प्रसाद सिंह विजय कुमार,अंजेश गुप्ता,विनायक सतवासे,अभिषेक कुमार,मनोज पांडेय एवं संजय शर्मा ने उनके सहज, सरल,सौम्य व्यवहार और कार्यशैली को सभी ने सराहा
कार्यक्रम का सफल संचालन के के पांडेय ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal