कार के धक्के से तीन बच्चों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी से म्योरपुर की ओर जा रही थी कार।

बभनी। थाना क्षेत्र के समीप जनता महाविद्यालय के पास दोपहर करीब दो बजे एक कार बभनी से म्योरपुर की ओर तीव्र गति से जा रही थी अनियंत्रित कार के धक्के से तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की सहायता से घायल बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में ईलाज कराया गया जहां बच्चों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीनों बच्चे सुशील कुमार पुत्र मानसिंह उम्र 12 वर्ष कक्षा 6, आयुष कुमार कक्षा 1 पुत्र जय प्रकाश, राजीव खरवार उम्र 12 वर्ष जनता महाविद्यालय के हैं छुट्टी के समय बच्चे अपने घर जा रहे थे तभी तीव्र गति से आ रही कार ने धक्का मार दिया और बच्चों की सायकिल दो टुकड़ों में बंट गई। कार चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने गाड़ी को खींचवाकर थाने ले आई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अंकित राज ने बताया कि 12 वर्षीय सुशील कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जिसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति बेहद दयनीय थी और दूसरे के सिर में शाक लग गया तीसरे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया जिनमें दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

अमरदेव पांडेय प्रधानाचार्य

जनता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरदेव पांडेय ने कहा कि बभनी बाजार से बभनी थाने के बीच में सड़क किनारे तीन विद्यालय हैं जहां एक भी स्पीड ब्रेकर नही हैं कई बार विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बावजूद स्पीड ब्रेकर नही बन सका जिसके कारण आज तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Translate »