पुष्पांजलि के समय बहुतायत कवियों के नेत्र सजल हो गए
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान मे दिवंगत साहित्यकार सरोज कुमार सिंह को मंगलवार नगर पालिका परिषद सभागार में साहित्यकारों की ओर से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा की

अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर द्वारा स्मृति शेष गीतकार सरोज सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। संचालन गीतकार जगदीश पंथी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित साहित्य अनुरागियों ने क्रमशः उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया। इस दौरान कई कवियों के नेत्र सजल हो गए। अंत में ट्रस्ट की ओर से एक प्रस्ताव प्रस्ताव पारित किया गया जल्द ही

सरोज सिंह जी की कृति शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी की तरफ से प्रकाशित की जायेगी। इस अवसर पर रामनाथ शिवेंद्र, डा गोपाल सिंह, पारसनाथ मिश्र डॉक्टर रचना तिवारी, प्रद्युम्न कुमार तिवारी, सुशील राही, राकेश शरण मिश्र,अशोक तिवारी जयराम सोनी, प्रभात सिंह चंदेल दिलीप सिंह दीपक, अमरनाथ अजेय, दीपक केसरवानी, दिव्या राय, दिवाकर मेघ, अनुपमा वाणी, कौशल्या, धर्मेंश चौहान, दयानंद दयालु , मदन चौबे, चंद्र कांत शर्मा, विजयशंकर चतुर्वेदी, लखन राम जंगली, कृष्ण मुरारी गुप्ता, खुर्शीद आलम, पूर्व विधायक तीरथ राज आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal