विधिक साक्षरता व महिलाओं संबंधी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विढंमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटोली गांव में बुधवार की दोपहर विधिक साक्षरता एवं महिलाओं संबंधी समस्याओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एहसानुल्लाह खान प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष न्यायाधीश एसी/एसटी गैंगस्टर एक्ट कोर्ट सोनभद्र उपस्थित रहे। संबोधित करते हुए

कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आप सभी के विधिक कानूनी अधिकार को लेकर गांव गांव लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं के विधिक अधिकारों एवं शिक्षा कानूनी शिक्षा उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हें कैसे जागरूक बनाया जाए और उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली योजना कैसे मिले, और न मिलने पर उन्हें कौन से विविध अधिकार दिए गए हैं यदि उनके अधिकार का समाज में हनन हो रहा है या किसी के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है तो वह कैसे इन समस्याओं से निजात पा सके। इन सब बातों के बारे में उन्हें बताया गया और उनके कानूनी अधिकार के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया गया। वही इस दौरान विनीता सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन ने

संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया और यह भी कहां की आप सब अपनी मौन धारणा चुप्पी को तोड़े और आगे बढ़े, चुप रहकर अंदर ही अंदर घुटने से आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा आप सभी के लिए तरह-तरह के कानून संविधान में बनाए गए हैं। वहीं राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा भी सभी अधिकार दिए हैं जैसे मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्पलाइन व कानूनों के बारे में जानकारी दी जाती है किसी भी समस्या का समाधान आप स्वयं अपने हिम्मत हौसलों और नेक इरादों से निराकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय चला निर्धन के घर यानी आप सभी को निशुल्क कानूनी सलाह आप के गांव तक पहुंचाई जा रही है आप इसका लाभ लें और अपनी समस्या को बेझिझक पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय को बताए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दुद्धी, सीडीपीओ शैलेश राम, ग्राम प्रधान अनारकली, डॉ गणेश प्रसाद, जनरल फिजिशियन अश्वनी कुमार, विंध्याचल प्रसाद, आशा यादव, सेक्रेटरी शशांक शेखर विशेष लोक अभियोजन अधिकारी, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, महिला थाना अध्यक्ष सविता सरोज सहित पुलिसकर्मी ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

Translate »