बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी हो मुकदमा दर्ज: अजय राय

बीजेपी सरकार में दलितों पर अत्याचार चरम पर: अजय राय

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्वी जोन पीड़ित के घर पहुंच जाना हाल

दलित पीड़ित का कच्चा मकान देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री झूठे वादे करते हैं!

सोनभद्र। जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद थूक कर चटवाने के मामले को गंभीरता से लेकर मंगलवार को यूपी कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काफिला बहुआर गांव पहुचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित की माँ और बहन को सम्मानित किया तथा उन्हें गिफ्ट के रूप में फल और

मिठाईयां भी दिया। पीड़ित की माँ ने बताया कि पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद को पुलिस ले गई है। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों पर अत्याचार चरम पर है। दलितों पर आए दिन ऐसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। बीजेपी सरकार में गुंडई बढ़ गईं है। मिर्जापुर में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त है। पीड़ित परिवार का घर भी अभी कच्चा है। प्रधानमंत्री जी झूठे वादे करते है कि लोगो का मकान पक्का हो गया है। श्री राय ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों पर भी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी दलितों के साथ अन्याय नही होने देगी। उनकी लड़ाई लड़ेगी।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौबे, प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेश ओझा, राजेश द्विवेदी, जगदीश मिश्रा, अरविंद सिंह, कन्हैया पांडेय, नूरुद्दीन खान, विमला देवी, जितेंद्र पासवान, निगम मिश्र, राजबली पांडेय, बृजेश तिवारी, धीरज पांडेय, आशुतोष दुबे, अभिषेक चौबे, आशीष शुक्ल, हरिश्चंद्र सोनकर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »