संविदाकर्मी लाईनमैन की मनमानी से खजुरी फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी रात बाधित

ताजा घटनाक्रम को लेकर उपभोक्ताओं को कर रहे परेशान

सोनभद्र। सबस्टेशन शाहगंज पर बालडीह गांव में संविदाकर्मियों लाइनमैनों के द्वारा दलित युवक के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार का विडियों वायरल होने पर पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद चार दोषियों को सलाखों के पिछे भेजा गया। इस बात से खुन्नस खाऐ अन्य संविदाकर्मी लाईनमैन उपभोक्ताओं को विद्युत फाल्ट बताकर विद्युत कटौती कर परेशान करते नजर आ रहे हैं, जबकि खजुरी फीडर पर कार्यरत तीन संविदाकर्मी लाइनमैन हैं जो कि रविवार की रात विद्युत मे फाल्ट बताकर पूरी रात खजुरी फिडर

को बंद करा दिया गया जिससे उपभोक्ताओं को बरसात के मौसम में अंधेरे में गुजारने व पानी पीने के लिए तरसने को विवश होना पडा। शाहगंज पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह ने इस बात की जानकारी ह्वाट्सएप के माध्यम से विद्युत विभाग के एक्सिएन को दी, और बताया कि खजुरी फीडर मे कार्यरत संविदाकर्मी लाईनमैन गुड्डू, जितेंद्र व जयराम का खडेहरा सेक्शन पर घर हैं जहाँ आऐ दिन विद्युत आपूर्ति फाल्ट मे रहता है और फाल्ट को न बनाकर बल्कि पूरे फीडर को बंद करा दिया जाता है जिसकी वजह से खजुरी फीडर के उपभोक्ताओं को बराबर विद्युत कटौती का सामना करना पड रहा हैं। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि खजुरी फीडर मे अन्यत्र फीडर मे निवास करने वाले संविदाकर्मी लाईनमैनो लगाया जाऐ तो अनवरत विद्युत आपूर्ति बहाल की समस्या कुछ हद तक सुधर सकें व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके।

Translate »