सात दिवसीय विद्युत कार्यशाला का हुआ समापन

संजय सिंह /दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विधुत अभियंत्रण विभाग में सर्ब (साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड़, नई दिल्ली) द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक्स व्हीकल एंड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर चल रहे सात दीवसीय कार्यशाला का सफलता पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में डॉ अमृतेश , एन आई टी सिल्चर मुख्य अथिति के रूप एवं डॉ डी के त्रिपाठी सम्माननीय

अथिति के रूम में उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रो0 आर के बेहरा, आई आई टी, पटना, डॉ एन के स्वामी नायडू, डॉ नवीन एल्लाटी, डॉ चिन्मया, आई आई टी, बी एच यु, डॉ वी संदीप, एन आई टी आँध्रप्रदेश, डॉ बिंदेश्वर, के एन आई टी , सुल्तानपुर ने अपने अपने व्याख्यान इलेक्ट्रिकल व्हीकल एवं बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर दिए । कार्यशाला में देश के कुल 12 राज्यों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया एवं कार्यशाला के दौरान अपने अनुभवों को भी साँझा किया। समारोह के अंत में सर्टिफिकेट का वितरण डॉ डी के त्रिपाठी द्वारा किया गया। समारोह में विद्युत विभाग के सभी फैकल्टी एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Translate »