सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा घोरावल विधानसभा के बालडीह गांव
पीड़ित राजेंद्र भारती और उनके परिवार से भी मिला
उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की पूरी जानकारी लिया और उन्हें न्याय दिलाने की कही बात

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। पिछले दिनों लाईनमैन तेजबली पटेल के द्वारा एक युवक से अमानवीय दुर्व्यवहार करने की करतूत का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के द्वारा बीते शनिवार को एफआईआर दर्ज कर व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव का दौरा किया व कहा कि भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है इस सरकार में अनुसूचित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं गरीब तबका का हर वर्ग प्रताड़ित हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने

कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा दिया जाए और दोषी लाइनमैन तेजबली पटेल के ऊपर कड़ी से कड़ी धारा लगाई जाए एवं उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। यदि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाता है तो हम समाजवादी पार्टी के सिपाही पीड़ित परिवार के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, परमेश्वर दयाल, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे सिंह पटेल, सपा महिला जिलाध्यक्ष गीता कौर, राजेश यादव, डॉक्टर लोकपति पटेल, बबलू धागर, त्रिपुरारी, जगत पटेल, राजेश विश्वकर्मा, बाबू हाशमी, रामबली, प्रमोद यादव, कैलाश के साथ दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal