सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 8जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से व टि्वटर प्राप्त शिकायत, वीडियो की जांच किया गया तो जांच में पाया गया कि दिनांक 6 जुलाई को राजेंद्र पुत्र श्री राम निवासी ग्राम वउआर, थाना रावर्टसगंज, जनपद सोनभद्र जिसका ननिहाल ग्राम बालडीह थाना शाहगंज में नंदू पुत्र दुलारे के यहां है। राजेंद्र

अपने ननिहाल आया हुआ था ननिहाल में घर की विद्युत लाइन खराब थी जिसकी फाल्ट ठीक करने हेतु सर्च कर रहा था। इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह पुत्र रामधनी निवासी ग्राम ओड़हथा थाना शाहगंज सोनभद्र आए राजेंद्र से गाली गुप्ता करते हुए लड़ाई झगड़ा गुथम -गुथा करने लगे। जिससे राजेंद्र को चोटे आई। उक्त घटना के सम्बंध में राजेंद्र की तहरीर के आधार पर आज दिनांक 8.7.23 थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 60 /23 धारा 323, 504 ,506 आई.पी.सी व 3 (2) 5क,3 (1) द, ध, ड़ (anga) एससी, एसटी एक्ट का अभियोग विरुद्ध तेजबली सिंह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा नियमानुसार की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal