करीब डेढ़ लाख के अवैध कोयले के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध कोयले के कारोबार पर मोरवा पुलिस का प्रहार


सिगरौली।निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने मोरवा थाने की कमान संभालते ही अवैध कारोबारियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। मोरवा टीआई के निर्देशन पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड़ में लगी पुलिस ने शुक्रवार शाम अवैध कोयले से भरा ट्रक पकड़ा है, जिसे चोरी चुपके बनारस की चांदसी मंडी में ले जाकर बेचा जाना था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना लगी थी कि रेलवे स्टेशन मोरवा तरफ से एक ट्रक अवैध रूप से कोयला लोड कर अनपरा की तरफ जा रहा है। जिसके बाद एसपी यूसुफ कुरैशी के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने एएसआई प्रवीण मरावी, उमेश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, नीरज सिंह, विवेक सिंह, कुलदीप शर्मा एवं त्रिभुवन नारायण मिश्रा की टीम बनाकर तस्दीक हेतु भेजा, जिस पर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्ला मोड़ के समीप ट्रेलर क्रमांक यूपी 64एटी 3327 को घेराबंदी कर पकड़ा। जहां चालक से कोयले के वैध कागजात मांगे, जिसे वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। अवैध कोयले के साथ पकड़े गए चालक ने बताया कि कोयला अभिषेक सिंह बिष्ट निवासी मोरवा द्वारा लोड कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक राजीव कुमार भारती पिता बीगनराम भारती उम्र 32 वर्ष साकिन झारोकला थाना दुद्धी जिला सोनभद्र को अपराध क्रमांक 452/23 धारा 379, 414 भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वही टेलर समेत उसमें रखा 1 लाख 40 हज़ार कीमती कोयला जप्त कर विवेचना में लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में कई और नामों के खुलासे हो सकते हैं जो कोयले के काले कारोबार में लिप्त हैं।

Translate »