बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव के राजो टोले में शुक्रवार की अलसुबह जरहा के मोहारे नदी से बालू लेकर जा रहा एक टिपर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें टिपर चालक को गम्भीर चोटे आयी आनन फानन में वाहन स्वामी द्वारा सिंगरौली मध्यप्रदेश स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की विभिन्न नदी नालों से बेरोकटोक अवैध बालू खनन और परिवहन जोरो पर है। जरहा गाँव टोला राजो निवासी मुहम्मद जसमेर खान का टिपर उसका चालक मुहम्मद गुलाम गुरुवार की रात मोहारे नदी पर बालू लोड करने गया था रात को नदी में खनन के बाद बालू लोड कर शुक्रवार अल सुबह टिपर लेकर नदी से वापस आ रहा था कि अचानक चढ़ाई वाले मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे चालक गुलाम को गम्भीर चोटे आयी आनन फानन में उसे बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है बताते चले कि इन दिनों जरहा वन रेंज क्षेत्र के बिभिन्न नदियों में अबैध बालू खनन वन विभाग की सह पर खनन माफियाओं के लिए सुरक्षित अड्डा बना हुआ है जरहा वनरेंज की नदी नालों पर खनन माफियाओं द्वारा जोरशोर से खनन कर बालू इक्कठा करने की होड़ लगी हुयी है। बताया जाता है यही इकठ्ठा बालू बरसात में दो गुने रेट पर बेच कर खनन माफिया रातों रात खाकपति से लखपति बन जाते हैं। इस खनन और परिवहन के दौरान घटी घटना को लेकर वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह से जब जानकारी चाही गयी तो कुछ भी बताने में असमर्थ रहे।