62 लाभार्थियों को कोन प्रमुख ने सौपी आवास की चाभीं

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। स्थानीय ब्लाक परिसर में शुक्रवार को कोन ब्लाक प्रमुख ने 62 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौप कर गृह प्रवेश कराया। वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में आवास की लाभार्थियों को गृह

प्रवेश का आयोजन किया गया है जिसमे कोन ब्लाक में ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा द्वारा 62 लाभर्थियों को आवास की चाभी सौपी गयी। वही ब्लाक प्रमुख ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि हर गरीब का हर घर पक्का होगा जिसमें कोन ब्लाक में

लगभग 1200 आवास स्वीकृति मिली है जिस पर कुछ लाभार्थियों का घर बन चुका है और कुछ लोगो का काम चल रहा है यह आवास उन लोगो के लिए है जो कभी सपने में भी पक्का घर नही सोचे थे लेकिन आज प्रदेश में ही नही देश मे गरीब का पक्का घर बन रहा है यही नही इस योजना के बाद

सभी को शौचालय व उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का भी प्रावधान है जिसको सभी लाभार्थियों को जल्द मिल जाएगा। वही खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार ने सभी लाभार्थियों को आवास में दरवाजा, बिजली व अन्य व्यवस्था कर उक्त आवास की उपयोग करने की बात कही। इस मौके पर रत्न कुमार, विनय कुमार, वसिउल्लास, उमेश कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Translate »