निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज मे सर्पदंश से मजदूर की मौत

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं की खुली पोल

चुर्क-सोनभद्र। सोनभद्र में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीती रात जहरीले सांप के काटने से एक मजदूर की मौत हो गयी । मजदूर अपने लेबर आवास में सो रहा था । मौत की सूचना के बाद सैकड़ों मजदूर सुबह सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे और पुलिस लाइन के सामने सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज

सिंह समेत चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझाने लगे। काफी मानमनौव्वल के बाद मजदूर जाम को खत्म किये । मजदूरों का आरोप है कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में मजदूरों के लिए कोई सुविधा नहीं है । सैकड़ों मजदूरों के बीच दिखावे के लिए चंद शौचालय बना दिया गया है जिसकी वजह से मजदूरों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। मजदूरों ने बताया कि बीती रात निवेश पुत्र पुरनराम कनौजिया निवासी रामगढ़ कोन को जब जहरीले सांप ने काटा तो हम लोग भागकर सिक्युरिटी गार्ड के पास गए लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की और न ही उच्च

अधिकारियों को सूचित किया। मजदूरों ने बताया कि मरीज तड़पता रहा लेकिन समय पर अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिला और बाद में प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया और वाराणसी जाते समय रास्ते में निवेश की मौत हो गयी
मेडिकल कालेज के हजारों मजदूरों ने कार्यदायी संस्था पर कोई भी सुविधा न देने का आरोप लगाया । इस सम्बंध में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के प्रोजेक्ट मैनेजर ने माना कि सुविधाओं की कमी है लेकिन वे सारी कमियों को जल्द पूरा कर लेंगे । मगर मृतक परिवार को क्या सुविधा देंगे इस पर

ऊपर बात करके ही निर्णय लेंगे फिलहाल आज इस घटना के कारण निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में काम बंद है
कुल मिलाकर इस घटना ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में मजदूरों को दी जाने वाली सुविधा की पोल खोलकर रख दी। इतने बड़े निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में कोई भी एम्बुलेंस तक नहीं है जबकि सैकड़ों मजदूर वहां काम करते हैं। और फिर जिला ओडीएफ होने के वावजूद मजदूर हर रोज शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं क्योंकि कैम्प आवास में शौचालय की अच्छी सुविधा ही नहीं है सबसे बड़ी हैरानी इस बात को लेकर भी है कि सीएम (CM) से लेकर डिप्टी सीएम (Dept. CM) व तमाम मंत्री व अधिकारी मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर चुके हैं और वाहवाही भी लूट चुके हैं लेकिन जिनके भरोसे यह मेडिकल बन रहा है उनकी सुविधाओं का सुधि लेने वाला कोई नहीं फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया

Translate »