राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हाल ही में शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेर-बदल हुआ है। इसी क्रम में सोनभद्र के निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार भी प्रोन्नत होने के बाद शाहजहांपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक का प्रभार लेने मंगलवार को सोनभद्र से कार्यमुक्त हो गए। वही

सोनभद्र के नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के पदाधिकारियों ने निवर्तमान बीएसए हरिवंश कुमार को भावभीनी विदाई दी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने निवर्तमान बीएसए को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके अगले सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान हरिवंश कुमार सोनभद्र की स्मृतियों को याद कर भावुक हो उठे। तत्पश्चात सोनभद्र के नवागत बीएसए नवीन पाठक के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीएसए का उर्जान्चल नगरी में अंगवस्त्रम- माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। महासंघ ने बीएसए को जिले की भौगोलिक स्थितियों से अवगत कराते हुए व्यवहारिकता के साथ निर्णय लेने का आग्रह किया। वही श्री पाठक ने शिक्षक हित मे हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि हम सब एक ही विभाग के अनन्य संघटक है एवं हमे साथ मिलकर विभाग को आगे बढ़ाना है। इस दौरान महासंगघ मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी, सह संयोजक इंदुप्रकाश सिंह, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, गणेश पाण्डेय, हिमांशु मिश्र, दिनेश दुबे, आनन्द देव पाण्डेय, संदीप, कमलेश, शशिबाला, साधना सारंग उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal