जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)। नवसृजित नगर पंचायत के नई बस्ती स्थित नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन सोमवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के पूर्व कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्षा फुलवंती कुमारी व ईओ देवहूति पाण्डेय ने विधिवत हवन -पूजन किया। नगर पंचायत कार्यालय में नगर की जनता की सुविधाओं का
ध्यान रखते हुए एक कम्प्यूटर कक्ष, एक आफिस, नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी, स्टोर रुम, रिकार्ड रुम, मीटींग हाल, शौचालय, किचन कुल मिलाकर साढे पांच हजार स्कवायर फीट मे बनकर तैयार है । मुख्य अतिथि श्री गोड़ ने बताया कि नगर पंचायत बनाए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से की जा रही थी।जिसका ध्यान रखते हुए हमारी सरकार में नगर के विकास के लिए सोनभद्र में दो नगर पंचायत बनाया गया है। नगर के अतिंम पायदान पर खड़े लोगों
का विकास होते ही नगर पंचायत का बनना सार्थक सिद्ध होगा। सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा नगर पंचायत बनने से सड़क, नाली, पेयजल ,खंडाजा समेत सभी सुविधाओं की पूर्ति होगी। इस दौरान डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गीता गोड़, सपा नगर अध्यक्ष मंगल जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, भाजयुमो उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू, भाजपा नेता शम्भू सिंह गोडं, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, सैयद कुरैशी, पारस यादव, सभासद अवनिश पाण्डेय, बलवीर, विशाल गुप्ता, दीक्षा पटेल, अमित कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन ईओ देवहूति पाण्डेय ने किया।