ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को सुबह पतरीहा गांव में सड़क के किनारे खेत में लखपतिया देवी उम्र लगभग 46 साल पत्नी स्वर्गीय अशरफी का शव मिला था। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित भी करके ले गए थे। मृतक महिला के मौत का खुलासा करने के लिए मृतिका का पुत्र शंखु कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल नेतृत्व में आज आरोपी प्रवीण उर्फ परवीन बियार पुत्र शंभू बियार निवासी महुआ टोला पतरीहा को गिरफ्तार कर लिया, तथा उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद किया। आरोपी को धारा 302, 3(2) 5 एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। बीते रविवार को घर से लगभग 100 मीटर दूर एक खेत में मृत अवस्था में पड़ी लखपतिया देवी के शव की खबर पर पूरे गांव के ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने मौके की हालात को देख उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तत्पश्चात जिले से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने छानबीन कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करके ले गए थे।

मृतिका का पुत्र शंखु कुमार ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में यह जिक्र किया था कि शनिवार की शाम को मेरी मां को प्रवीण बियार पुत्र शंभू बियार ने अपने साथ लेकर के गया था तब से ही मेरी मां घर वापस नहीं लौटी। रात्रि को पास पड़ोस के घरों में भी पता लगाया परंतु पता नहीं चला। सुबह मौत की घटना की खबर सुना। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रवीण ने ही मेरी मां को मारपीट करने के बाद गला दबाकर मार डाला है।
मौत के कारणों व आरोपी का खुलासा करने के लिए दबिश दे रही पुलिस ने आज सुबह महुली तिराहे के पास से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से मृतक लखपतिया का मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि शराब के लिए विवाद होने के बाद इस तरह की घटना की। जुर्म कबूल करने के बाद उसे सुसंगत धाराओं में मुकदमा करते हुए न्यायालय को भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal