नाली के अभाव में वर्षांत का पानी घरों मे जाने से ग्रामीणों ने जताया विरोध

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बरवां टोला में इन दिनों झमाझम बारिश से नाली के अभाव में वर्षांत का पानी सड़कों गलियों के साथ घरों में घुसने से ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया है। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब नाली निर्माण

कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में राघवेन्द्र कुमार वार्ड सदस्य,रेखा ,गुल्लुराम, बुद्धिराम, महेंद्र, कलावती चन्द्रावती इत्यादि लोगों ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों से बस्ती के लोगों ने महेंद्र के

घर से धनीराम के घर तक नाली निर्माण को मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने आज तक कोई पहल नहीं किया है। जिससे इन दिनों झमाझम बारिश से

आम जनमानस लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है। वहीं बरसात की पानी की निकासी न होने के कारण पानी घरों में घुसने से महिला पुरुष बच्चों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »