सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा, संवर्धन एवं गुरुत्व दायित्वों का बोध कराने वाले पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के जिला पंचायत कार्यालय के बगल में स्थित मां गायत्री मंदिर परिसर में 3 जुलाई 2023 को प्रातः 9:00 से सद्गुरु पूर्णिमा पर्व पूजन, गुरु दीक्षा, विभिन्न संस्कार, गुरु पूर्णिमा के महत्व पर व्याख्यान एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मां गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार तरुण ने देते हुए सभी गुरु भाइयों से अपील किया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरु आशीर्वाद प्राप्त कर समाज को ज्ञानवान, विचारवान, संस्कारवान बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal