प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे ने रेणुकूट वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों का किया औचक निरीक्षण
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। वन प्रभाग रेणुकूट के विभिन्न रेंजो में पौध रोपण की तैयारियों का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया और पिपरी रेंज स्थित नर्सरी में तैयार पौधे देख कर खुशी जाहिर की।
उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव और उप
प्रभागीय वनाधिकारी डा भानेंद्र कुमार सिंह एवं ऊषा देवी को निर्देशित किया कि यहां के स्थानीय पौधो की नर्सरी तैयार कराए जिससे यहां के जलवायु के अनुरूप पौधे विकसित हो और स्थानीय लोगो के स्वरोजगार के साधन बने। कहा की महुआ, चिरौंजी (पीयार) आवला ,को प्राथमिकता दे जिससे घना जंगल खड़ा हो, पर्यावरण का सरंक्षण भी हो और उससे
लोगो के रोजगार के अवसर भी मिले। उन्होंने पौध रोपण कार्य समय सीमा के अंदर संपन्न कराने के साथ जंगल की सुरक्षा और नदियों पहाड़ की सुरक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
जानकर सूत्रों की माने तो वन विभाग के अधिकारी खनन और कटान को लेकर सकते में थे , लेकिन दौरे के दौरान किसी ने कोई भी मामले की शिकायत नहीं की ।अन्यथा क्षेत्र में अवैध खनन और कटान की पोल भी खुल सकती थी। मौके पर पिपरी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा, दुद्धी रेंजर संजय श्रीवास्तव,वन दरोगा, विजेंद्र सिंह, शिव कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मैजूद रहे।