सरकारी जमीन पर काबिज दर्जनों आशियाना जमींदोज

भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच दिन भर घरों को रौंदता रहा बुल्डोजर

एनटीपीसी शक्तिनगर व एनसीएल खड़िया की ज़मीन पर कब्जे का मामला

शक्तिनगर (सोनभद्र) । परियोजनाओं की जमीनों पर अतिक्रमण के विरुद्ध उप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में शुक्रवार की दोपहर में भारी पुलिस बंदोबस्त मजिस्ट्रेट व निजी सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में क्षेत्र की थाना क्षेत्र की एनसीएल खड़िया व एनटीपीसी शक्तिनगर की जमीनों पर अतिक्रमण कारियों के आशियाना को जमींदोज करने की कार्यवाही शुरू हुई। अतिक्रमणकारियों को हटाने के वक्त उप जिलाधिकारी दुद्धी श्याम प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, तहसीलदार व नामित मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार वर्मा सहित थाना प्रभारी शक्तिनगर दिनेश पांडेय, थाना प्रभारी बीजपुर मिथिलेश कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी अनपरा नागेश

कुमार सिंह, थाना प्रभारी पिपरी राजेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी ओबरा अविनाश सिंह सहित पीएससी पुलिस व परियोजनाओं के निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ परियोजनाओं के स्टेट ऑफिसर सहित डोजर, ट्रक,मेडिकल वैन के साथ मौजूद रह अवैध आशियाने ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू हुई।पहले एनसीएल खड़िया की अंबेडकर नगर में बने घरों को समान खुले आसमान के नीचे निकाल कर तोड़ा गया। उसके बाद दोपहर बाद एनटीपीसी शक्तिनगर विस्तारीकरण में बाधक बन रहे भवानी नगर की जमीन पर काबिज अतिक्रमण को

मुक्त कराने की कार्यवाही शुरू हुई। जो कुल चिन्हित 165 कब्जों को खाली कराने तक जारी रहेगा। एक तरफ एनटीपीसी ने कब्जेदारों के प्रति सहिष्णुता दर्शाते हुए ट्रांसपोर्टिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराने के साथ आर्थिक सहायता भी जिला प्रशासन के माध्यम से दी है, जबकि दूसरी तरफ एनसीएल खड़िया मे टूटे आशियाने बिखरे समान के साथ महिला पुरुष सड़क पर आंसू बहाते देखे गए परंतु इस कार्यवाही में परियोजना के निगमित सामाजिक दायित्व के विपरित संवेदनहीनता में उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

Translate »