जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र। बारिश के पूर्व नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र में जाम पड़ी नालियों की सफाई व मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हो पाने के चलते बारिश के बाद नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी की सड़क पर बहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत द्वारा बारिश के पानी की निकासी के लिए सफाई का कार्य जारी है। लेकिन यह कार्य बारिश शुरू होने के पूर्व हो गया होता तो अब तक इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती। नगर
पंचायत क्षेत्र के नई बस्ती स्थित वार्ड नं 9 व 7 के बीचों-बीच जाने वाले सड़क के किनारे बनी नाली जीर्ण अवस्था में हो गई है लिहाजा उसकी ठीक से सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। नई बस्ती निवासी रिशु जायसवाल व सुनील कुमार ने बताया कि नाली के जाम होने के कारण अक्सर नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नाली अत्यधिक सकरी है और अक्सर जाम हो जाती है, जिससे गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। सड़क पर भी जंहा तंहा गड्डे हो गए हैं जंहा हमेशा पानी जमा रहता है। लोगों ने बताया कि नाली जाम होने व सड़क पर जल जमाव हो जाने की समस्या से नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।