अकीदत के साथ ईदुल अजहा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से की गई अदा
गुरमा-सोनभद्र। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र समेत गुरमा नगर पंचायत में भी अकीदत के साथ ईदुल अजहा की नमाज गुरुवार को जगह – जगह पुलिस प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शांति पूर्ण ढंग से नमाज अदा किया गया। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक दुसरे से गले मिल कर ईद का मुबारकबाद दिये

और देश के खुशहाली अमन चैन के लिए मालिक से दुआ मांगी। इसी क्रम में सलखन सुईयां चट्टान मस्जिद में मौलना गुलाम रब्बानी ने नमाज पढाई। इसी के साथ मारकुंडी मस्जिद में मौलाना मंजूर अहमद एवं गुरमा मस्जिद एव गुरमा ईदगाह में

मौलाना फारुख खा़ ने नमाज अदा कराया। इसी क्रम में मारकुंडी जामा मस्जिद के मौलाना फ़ुजैल अहमद ने अम्नो सुकून के साथ नमाज अदा कर सबको मुबारक बाद दी और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बड़े ही अकीदत के साथ जगह – जगह मुस्लिम भाईयों ईदुल अजहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग अदा किया गया। उक्त अवसर गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी मनीष द्विवेदी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal