यूपीपीसीएल सख्त, काटेगें कनेक्शन, जारी होगी आरसी- उपखण्ड अधिकारी

बिजली बिल वसूली के लिए यूपीपीसीएल सख्त काटेगें कनेक्शन जारी होगी आरसी

बीजपुर-सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)। उर्जान्चल के म्योरपुर और बभनी ब्लाक में स्थापित कुंडाडीह, नधिरा, बभनी, बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े हजारों बड़े बिजली बिल बकायेदारों से यूपीपीसीएल सख्ती से बिल वसुली कि योजना पर काम कर रहा है। दस हजार से ऊपर के लंबे समय से बकायेदारों के पहले कनेक्शन काटे जायेगें उसके बाद भी बिल न जमा करने वालों पर वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुते उपखण्ड अधिकारी म्योरपुर राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि चारो सबस्टेशन से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं के पास करोड़ों रुपये बिजली बिल बकाया पड़ा है लोग खुद समय से बिल जमा करने की बजाय लापरवाही कर है।उन्हों ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बकाया बिजली बिल जिसके पास पड़ा है सभी लोग तत्काल जमा कर अनावश्यक आरसी अथवा कनेक्शन विच्छेदन सहित कानूनी प्रक्रिया के झंझट से बचें। श्री जायसवाल ने बताया कि बिल जमा करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवाकेंद्र अथवा बिजली बिभाग के निकटम कार्यालय में जमा कर सकते हैं अन्यथा की स्थिति में बाहर से आने वाली विजलेंस टीम या उडाका दल द्वारा की गई औचक जाँच और कार्रवाई लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

Translate »