सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने कहा है कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0 राजस्व अनुभाग-11 लखनऊ के आदेशानुसार बाढ़ व अतिवृष्टी की आपदा से निपटने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों के प्रबन्धन में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद के मुख्यालय में कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नम्बर- 05444 – 223484 है जिस पर बाढ़ राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उक्त कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी उमाशंकर गुप्ता, सहायक अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वितीय, राबर्ट्सगंज को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर- 9450588279 है। कन्ट्रोल रूम में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को अपने कार्य के साथ ही संभावित बाढ़ की ड्यूटी 27 जून, 2023 से चक्रानुक्रम में लगायी गई है। उन्होंने बताया कि 27 जून को कन्ट्रोल रूम में प्रथम पाली के लिए नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के कैलाश कुमार व स्वास्थ्य विभाग के महेन्द्र राम को प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक, द्वितीय पाली के लिए सहकारिता विभाग के त्रृषि कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अवनीश दूबे को अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा तृतीय पाली के लिए लघु विंचाई विभाग के देवचन्द यादव को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 02.00 बजे तक ड्यूटी निर्धारित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि पुनः क्रमांक 01 से शुरू होकर अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी। कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी-सहायक अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वितीय राबर्ट्सगंज प्रतिदिन प्राप्त सूचनाओं का निस्तारण अपने स्तर से करके उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal