गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवटा स्थित बलुई बंधी के समीप 11 हजार विद्युत प्रवाह पोल से लटकते अर्थिंग तार के चपेट में आने से दो पशुओं की घटना स्थल पर ही मौत.हो गई।
पशु पालक ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से मुआवजे की माग किया है। प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार साय 6 बजे के लगभग बलुई बंधी के समीप 11हजार विद्युत प्रवाह पोल से अर्थिंग तार जो पोल के उपर से सट जाने के कारण आर्थिग तार में भी विधुत प्रवाह हो रहा था जो उसी समय दो पशु चरते हुए 11 हजार विद्युत के चपेट में जाने दोनो पशु तड़पते हुए दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी पशु पालक त्रिलोक पुत्र गनपत निवासी केवटा टोला बलुई ने प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव पाण्डेय को अवगत कराने के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की माग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal