गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। विगत कई वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में संचालित रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक संस्था, मानव वनौषधि सेवा संस्थान गड़ौरा चुर्क सोनभद्र द्वारा जड़ी बूटियों से निर्मित, कारगर औषधियों द्वारा जटिल से जटिल रोगों का बेहतरीन इलाज किया जाता है। जनपद सोनभद्र के विभिन्न स्थानों जैसे चुर्क, रेनुकूट, दुद्धी में संस्था के केंद्र भी स्थापित किए गए हैं जहां रोगियों को अति न्यूनतम मूल्य पर आसानी से दवाइयां
उपलब्ध कराई जाती हैं, इसके अतिरिक्त दूरगामी क्षेत्रों में संस्था द्वारा शिविर का आयोजन कर, विभिन्न रोगियों का इलाज़ किया जाता है तथा लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं। संस्था के संस्थापक व एन जी ओ डायरेक्टर रामेश्वर देव पाण्डेय ने बताया कि ऐसी बीमारियां जो अंग्रेज़ी दवाओं से केवल दब जाती हैं, हम उनका भी जड़ से इलाज करते हैं जैसे, शुगर, दमा, ल्युकोरिया, गठिया इत्यादि। आगे उन्होंने कहा कि हम अपने शिविर के माध्यम से दुर्गम इलाकों के पढ़े लिखे युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर अन्य लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का कार्य भी करते हैं, जल्द ही सोनभद्र के सभी ब्लॉकों में संस्था के केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।