एनसीएल बीना से झबुआ पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के लिए ले जाने वाले कोयले की ट्रक (UP67AT/1973) पिपरी में बरामद पुलिस सिंडिकेट के जांच में जुटी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अपराध अपराधियों एवं कोयला माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे बजरिये मुखबिर की सुचना पर पिपरी एसएचओ राजेश सिंह मय हमराही एसआई संजय सिंह, हेड कांस्टेबल रामबहादुर, हेड कांस्टेबल शुभेंदु उपाध्याय, कांस्टेबल आशीष सिंह ने पिपरी डैम पुलिया के पास से एनसीएल बीना से झबुआ पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के लिए ले जाने वाले कोयले की ट्रक (UP67AT/1973) को चालक मंगरू सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी लोहरा राबर्टसगंज द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेसर्स अलफर्ड कोल ट्रडर्स बहरी सीधी से कोयले का फर्जी कूट रचित कागजात बनवाकर हर हर महादेव कोल ट्रान्सपोर्ट कम्पनी दुलहीपुर दीन दयाल नगर मुगलसराय के लिए चोरी करके मंडी ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। 23 टन कोयला बरामद हुआ। राजेश सिंह ने आईपीसी की धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471, 120B मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी मंगरू सिंह आदि 7 आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
नाम पता आरोपी

1 मंगरू सिंह पुत्र ननकू सिंह निवासी ग्राम लोहरा राबर्ट्सगंज 2
2 प्रभात (लिफ्टर) पता अज्ञात
3 रविन्द्र सिंह (ट्रक मालिक) पता अज्ञात
4 रिसल गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी
साहबगंज (ट्रक मालिक)
5 मंयक सिंह ( मेसर्स अल्फर्ड
कोल्ड ट्रेडर्स के संचालक )
6 झबुआ पावर लिमिटेड विलेज वरेला गोरखपुर सिवनी
7 हर हर महादेव कोल एण्ड ट्रांसपोर्ट के स्वामी

Translate »