हर घर नल जल योजना दिसम्बर तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव): म्योरपुर ब्लाक के झीलों स्थित केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना का टैस्टिंग का कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली बताया जा रहा है कि आगामी वर्ष तक हर घर तक पानी पहुंच जाएगा।करीब 582 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बन रही परियोजना का आरंभ 19 सितम्बर 2020 को हुआ था
जिसे पूरा करने के लिए दिसम्बर 2022 तक समय सीमा तय हुयी थी लेकिन कार्य पूरा न होने की वजह से एक साल का समय और बढ़ा दी गयी विगत मार्च महीने से बिछाए गए पाइपों के जाल में पानी छोड़ कर टैस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है क्षेत्र में जगह जगह बिछे पाइपों से तेज गति से पानी लीकेज को सही करने का युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है अगस्त माह तक टैस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।दिसम्बर माह तक परियोजना का कार्य पूरा होने की उम्मीद
जतायी जा रही है इस परियोजना से 169 गांवो के करीब 287596 ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा। बीजपुर के झीलों गांव में बन रही परियोजना में 69 एमएलडी क्षमता पानी स्टोर कर साफ कर शुद्ध पानी सप्लाई दी जाएगी वही पानी रिहंद जलाशय से उठा कर पूरी शुद्धता के साथ साफ सफाई के बाद उसे घरों तक भेजा जाएगा। कार्य करा रही संस्था जीवीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत अग्रवाल ने बताया कि परियोजना का कार्य अच्छा चल है है प्रथम चरण की टैस्टिंग का कार्य किया जा रहा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा सरकार की मंशा के अनुसार दिसम्बर माह तक कार्य पूरा करने की कोशिश की जा रही है।