कई बकरियों की मौत से पशु पालकों में दहशत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव के टोला लहबरवा में तीन चार दिन के अंतराल में दो पशुपालकों की दस बकरियों की मौत हो गयी।बकरियों की अचानक मौत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात बीमारी के कारण दस बकरियां मौत के मुँह में चली गयी। पशु पालक कैलाश पाल और सीताराम पाल ने बताया कि हम दोनों की कुल दस बकरियां तीन चार दिन के अंदर मर गयी हैं और बकरियों के बीमार होने पर पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर को जानकारी दी गयी लेकिन मौके पर कोई नही आया। आरोप है कि बकरी पालन ही उनका प्रमुख रोजगार था बकरियों के मरने से अब पशु पालकों के सामने रोजी रोटी की संकट गहरा गई । ग्रामीणों की माने तो मृत बकरियों को गढ्ढे में न दफना कर खुले में फेंक दिया गया है जिसके कारण कुत्ते और जानवर उनका मांस खा कर हिंसक होते जा रहे हैं। गाँव मे दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। इसबाबत पशु चिकित्साधिकारी डॉ०हेमंत कुमार ने बताया कि मौसम और अधिक गर्मी के बीच अगर पशुओं को चारा पानी समय से नही दिया जाएगा तो बकरी और गाय में वायरल इंफेक्शन होगा और उनकी मौत हो जाएगी और कहा कि हमने उन बकरी पालकों को एक बकरी लेकर हॉस्पिटल बुलाया था दवा देने के लिए लेकिन वे लोग आए ही नही।

Translate »