रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) जरहा वन रेंज में किस तरह अवैध खनन और वन कटान हो रहा है इसका उदाहरण गुरुवार की रात में डीएफओ रेणुकूट के द्वारा पकड़ी गई 36 बोटा कत्थे की लकड़ी के बाद पता चला। वन कर्मियों की मिली भगत से ग्राम पंचायत बुडा पिंडारी में काश्तकार के खाते से 36 बोटा कत्था की लकड़ी कटवा कर बेचने का जुगाड़ किया जा रहा था कि गोपनीय शिकायत पर गुरुवार की रात में पहुँचे डीएफओ रेनुकोट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने कत्था की बेशकीमती लकड़ी को पकड़ लिया और उसे उठवाकर वन रेंज कार्यालय में सीज कर दिया। इस कार्यवाही में वन रेंज अधिकारी राजेश सिंह सहित वन दरोगा राजू कुमार और अन्य वन कर्मी भी मौजूद रहे। डीएफओ की इस कार्रवाई से वन महकमे सहित लकड़ी माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। वन दरोगा राजू कुमार ने कहा कि खेत मे लकड़ी का पेड़ था जिसको काश्तकार ने बगैर परमिट काट कर रखा था उन्ही के पट्टीदारों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। राजू कुमार ने बताया कि केस काट दिया गया है और अगर जुर्माना काटा गया तो सरकारी रेट के हिसाब से लगेगा।। डीएफओ रेनुकूट वन प्रभाग स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिण्डारी गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर खैर की लकडी जब्त कर कार्रवाई के लिये बोला गया है इसके बाद सिरसोती में स्थित नर्सरी की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।