वन विभाग की संयुक्त टीम ने दो ट्रैक्टर बोल्डर लोड अवैध परिवहन करते हुए पकड़कर की कार्रवाई

अवैध खनन परिवहन कर्ताओं में मचा हड़कंप।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत विगत वर्षों से चिरुई मड़कुड़ी वन क्षेत्रों में जबरदस्त अवैध खनन परिवहन के चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा था।जो समय समय पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने कई बार छापेमारी की कार्रवाई भी किया गया था।इसी क्रम में मुखबिर के सटीक सुचना पर

शनिवार की रात चिरुई मड़कुड़ी से दो ट्रैक्टर अवैध बोल्डर लोड कर जाने की तैयारी कर रहा था।सटीक सुचना मिलने पर चुर्क वन क्षेत्राधिकारी अपने दलबल के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापा मारकर दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ कर चुर्क वन विभाग कार्यालय लाकर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अभिषेक यादव,वन क्षेत्राधिकारी चुर्क, कृपा शंकर वन दरोगा, सतपाल, वन दरोगा चिरुई, सौरभ भार्गव, वन दरोगा, विनीत सिंह फारेस्ट गार्ड इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »