अपने पुत्र के बुलेट पर बैठ कर जा रही थी राबर्ट्सगज
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।-चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग ग्राम पटवध मे रविवार की दोपहर तकरीबन 11 बजे आज्ञात वाहन के पहिए के चपेट मे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है की चोपन थाना क्षेत्र के काली मंदिर पुजारी के परिवार की दुर्गावती देवी पत्नी कमलेश तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासिनी चोपन काली मंदिर अपने पुत्र रिशु तिवारी के बाइक से बैठकर

रावर्ट्सगंज स्थित भवानीपुर गांव जा रही थी जैसे ही बुलेट पटवध स्थित नाले के पुलिया पार कर रहा उसी दौरान पिछे से तेज रफ्तार राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से दुर्गावती देबी अनियंत्रित होकर वाहन के पहिए के नीचे आ गयी जिससे उनका सर बुरी तरह से कुचले जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी वही इस घटना उनका पुत्र रिशु तिवारी बाल -बाल बच गया। वही हादसे के बाद वाहन फरार हो गया। यह घटना देख राहगीर की भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना पाकर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई मे जुट गयी है।इस घटना से परिजनो मे कोहराम मच गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal