गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी स्थित बलुई बंधी इन दिनों भीषण गर्मी से

सुखने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं बंधीं में पानी सीमित दायरे में होने से पशु-पक्षी भी पानी के तलाश में भटकने के लिए विवश हो गए हैं। वहीं बलुई बंधी माईनर बंद होने से किसानों की धान की नर्सरी डालने में भी अब विलम्ब हो रहा है। जबकि इस सम्बंध में दो सप्ताह पूर्व ही सत्य देव पाण्डेय

अध्यक्ष साधन सहकारी समिति मारकुंडी एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन सोन पम्प नहर चालु कर के बलुई बंधी में पानी भरने का कार्य तो चालु करा दिया गया है लेकिन आज तक बलुई बंधी से निकली केवटा माईनर, कुरुहुल सलखन माईनर,भभाईच बघनार माईनर चालु नहीं किया गया। जिससे किसानों की धान की नर्सरी प्रभावित हो रही। उक्त सम्बंध में अरविंद चौबे, राकेश पाण्डेय परमेश्वर यादव पूर्व प्रधान, नंदलाल पूर्व प्रधान, मुन्नु गुप्ता, संतोष, शिव कुमार तिवारी, राजेन्द्र पाठक दिनेश मौर्या इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से बलुई बंधी के सभी माइनरों को चालु कराने की मांग किया है। जिससे किसानों के जनहित में ध्यान रखते हुए पशु पक्षियों को भी राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal